विशेष रिपोर्ट:डा.सविता पूनम
वाराणसी (वी एन एफ ए/बीबीसी -इंडिया/विश्ववाणी समाचार)। ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के तत्वावधान में केंद्रीय कार्यालय पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा पूजा दिवस 17 सितंबर समाज के गौरव ,स्वाभिमान और सृजन का प्रतीक पर्व है। उन्होंने कहा इस पर्व से विश्वकर्मा समाज की धार्मिक निष्ठा और सामाजिक पहचान जुड़ी है।
बैठक में विश्वकर्मा पूजा पर्व के सार्वजनिक अवकाश पर चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कहा सरकार जब तक सार्वजनिक अवकाश की घोषणा नहीं करती तब तक संघर्ष जारी रहेगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि विश्वकर्मा पूजा प्रदेश भर में धूमधाम के साथ सार्वजनिक अवकाश हेतु संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाएगा और सार्वजनिक अवकाश की मांग को लेकर 1 से 10 सितंबर तक मुख्यमंत्री को पत्र भेजो अभियान की सफलता के लिए जनपदवार पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश भर से एक लाख पत्र भेजने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने इस अभियान में समाज के लोगों से सहभागिता का आवाह्न किया है। बैठक में प्रमुख रूप से महाराष्ट्र प्रदेश के प्रभारी व अध्यक्ष दिनेश विश्वकर्मा पत्रकार,प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार विश्वकर्मा, जिला अध्यक्ष सुरेश विश्वकर्मा, विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुरेश विश्वकर्मा एडवोकेट नगर अध्यक्ष भैरो विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष भरत विश्वकर्मा,महिला सभा जिला अध्यक्ष सोमलता विश्वकर्मा, चंद्रिका विश्वकर्मा, मोहन विश्वकर्मा, अवधेश विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा,थुकेद्र विश्वकर्मा, विजय लक्ष्मी नारायण शर्मा, रामकिशुन विश्वकर्मा, दिनेश विश्वकर्मा कटसिल, सुरेश विश्वकर्मा चांदपुर, विजय कुमार विश्वकर्मा विजय कुमार विश्वकर्मा उमरहा, जिला कोषाध्यक्ष कैलाश विश्वकर्मा, प्रमोद विश्वकर्मा, राम बालक विश्वकर्मा मनोज कुमार विश्वकर्मा, अजय कुमार विश्वकर्मा, जितेंद्र विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।