ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महिला महासभा ने छत्तीसगढ़ में किया संगठन का विस्तार
लखनऊ (विश्ववाणी समाचार/बीबीसी-इंडिया)।ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने अंबिकापुर,सरगुजा,छत्तीसगढ़ निवासिनी प्रखर समाज सेविका श्रीमती आरती विश्वकर्मा को प्रदेश अध्यक्ष एवं बलरामपुर, छत्तीसगढ़ निवासिनी श्रीमती श्वेता विश्वकर्मा को प्रदेश महासचिवके पद पर मनोनीत किया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि उक्त दोनों समाजसेवी महिलाएं विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़कर समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विश्वास व्यक्त किया है कि इनके मनोनयन से महासभा की अगुवाई में चलाए जा रहे मिशन एकजुटता तथा समाज की महिलाओं में जागरूकता अभियान को बल मिलेगा। इनके मनोनयन पर शुभचिंतकों, सहयोगियों और समर्थकों सहित महासभा के पदाधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। यह सूचना मीडिया सेल के प्रभारी रमेश कुमार विश्वकर्मा ने दी है।