गाजीपुर। गाज़ीपुर के मनिहारी स्थित राजकीय हाईस्कूल मधुबन में स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) का पर्व बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल को भव्य रूप से सजाया गया और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसमें विद्यालय की प्रधानाध्यापिका किरन यादव ने ध्वज फहराया। इस आयोजन में सहायक अध्यापिका अर्थनाल फातिमा, मनोरमा सिंह सहित सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं का भरपूर सहयोग रहा।

छात्रों द्वारा देशभक्ति गीत, भाषण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति दी गई। इस आयोजन ने सभी में देशभक्ति की भावना को जाग्रत किया और छात्रों के मन में स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सम्मान का भाव प्रकट हुआ।