केंद्रीय निर्वाचन समिति(सीईसी),राजनैतिक मामलों की समिति (पीएसी) एवं केंद्रीय संसदीय समिति (सीपीसी) की बैठको में होगा निर्णय
(विशेष रिपोर्ट: उपेंद्र यादव/आर. के.श्रीमाली - पी एन आई/बीबीसी - इंडिया/टी.एन.बी./वी एन एफ ए/वि न्यू)
लखनऊ। समता समाजवादी कांग्रेस पार्टी ( कांग्रेस -एस) ने उत्तर प्रदेश के आगामी विधान सभा चुनाव में अपने प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पार्टी अध्यक्ष डा.अरविंद गांधी ने पार्टी के सभी केंद्रीय एवं पार्टी के राज्य कमेटी के पदाधिकारी,वरिष्ठ नेताओं को
जनता बीच जाकर क्षेत्रीय जन समस्याओं से रुबरु होने और विधानसभा स्तर पर चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का निर्देश दिया है ।
पार्टी अध्यक्ष डा.गांधी ने बताया कि पार्टी प्रदेश में दो सौ से अधिक सीटों पर प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारेगी।
उन्होंने यहां बताया कि इसके लिए पार्टी की केंद्रीय निर्वाचन समिति(सीईसी),
राजनैतिक मामलों की समिति (पीएसी) एवं केंद्रीय संसदीय समिति (सीपीसी) की अलग अलग बैठकें आयोजित कर उसमें वैचारिक मंथन करने तथा प्रत्याशियों के चयन प्रक्रिया एवं नियमावली तैयार करने के संबंध में निर्णय किया जाएगा साथ ही प्रत्याशियों को निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन का पालन करने हेतु निर्देश दिया जाएगा।