गाजीपुर। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति/जिला मिशन समिति कि बैठक विकास भवन सभागार में संम्पन्न हुई। बैठक में उप कृषि निदेशक गाजीपुर, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, डा० वी०के० सिंह (अध्यक्ष एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक, के०वि०के० पी०जी० कालेज गाजीपुर), मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अधि०अभियन्ता देवकली 1 एवं 2, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास गाजीपुर एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में सदस्यो द्वारा भूमि संरक्षण विभाग द्वारा कराये गये कार्यों की सराहना कि गयी, जिससे जनपद में मृदा कटाव में कमी आने के साथ साथ जल संरक्षण भी होगा।
भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा सदस्यो को अवगत कराया गया कि जनपद में खेत तालाब योजनान्तर्गत 50 लघु तालाब खुदवाने का लक्ष्य प्राप्त है जिसके सापेक्ष जनपद में मात्र 20 तालाबों की बुकिंग हो पायी है। कृषक को एग्रीदर्शन पोर्टल पर पंजीकरण कराते हुए 22X 20X 03 मीटर आकार का तालाब खुदवाना होगा जिसकी कुल लागत 105000.00 रु० पर 52500.00 रू० अनुदान विभाग द्वारा देय होगा। कृषकों का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जायेगा।