सघन निगरानी अभियान चलाया गया
गाजीपुर। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जनपद के सभी विकास खण्डों में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु जनपद के सभी कर्मचारियों के माध्यम से सघन निगरानी अभियान चलाया गया जिला कृषि अधिकारी द्वारा नंदगंज बाजार, सिरगिथा बाजार, सैदपुर, औड़िहार क्षेत्र में निरीक्षण अभियान चलाया गया भ्रमण के दौरान पाया गया की इन क्षेत्रों में उपलब्धता है उनको निर्देश दिया गया कि उर्वरक का वितरण पॉस मशीन से ही किया जाए किसानों को उनकी जोत के अनुसार उर्वरक दिया जाय। जिला कृषि अधिकारी, गाजीपुर द्वारा मेसर्स देवराज इण्टर प्राइजेज, सिरगिथा बाजार, श्री कृष्णा फर्टिलाइजर, औडिहार व किसान खाद भण्डार, कुसुम्ही खुर्द इत्यादि दुकानों का भ्रमण किया गया। जिला कृषि अधिकारी, गाजीपुर द्वारा निरीक्षण के समय उर्वरक संदिग्ध प्रतीत होने पर 2 दुकानें के नमूने संग्रहित किये गये। इसी क्रम में जनपद के समस्त सहायक विकास अधिकारी (कृषि) द्वारा निरीक्षण किया गया। अपर जिला कृषि अधिकारी, गाजीपुर द्वारा विकास खण्ड सादात व कासिमाबाद में निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के समय मेसर्स नीतिश एग्री जक्शन, मकदूमपुर व मेसर्स बबलू खाद बीज भण्डार, कासिमाबाद दुकान बन्द पायी गयी, जिनसे स्पष्टीकर मांगा गया है। अपर जिला कृषि अधिकारी, गाजीपुर द्वारा निरीक्षण के समय उर्वरक संदिग्ध प्रतीत होने पर 3 दुकानें के नमूने संग्रहित किये गये। जनपद में कुल 09 नमूने संग्रहित किये गये, जिनके परिणाम प्राप्त होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही सम्पादित की जायेगी। कृषक भाईयों को अवगत कराना है कि जनपद कि 120 साधन सहकारी समिति पर 1364 मै०टन यूरिया व 52 समितियों पर 624 मै०टन डी०ए०पी० प्रेषण हो गया है शेष समितियों पर प्रेषण किया जा रहा है। जनपद में उर्वरक की कोई कमी नहीं है जनपद में दिनांक 08.07.2025 तक यूरिया 27932 मै०टन, डी०ए०पी० 7680 मै० टन, एम०ओ०पी० 1065 मै०टन, एन0पी0के0 5617 मै०टन व एस0एस0पी0 4180 मै०टन उपलब्ध है एवं अपील की जाती है कि वैज्ञानिक संस्तुतियों के अनुसार ही उर्वरकों का क्रय/प्रयोग करें, किसी भी दशा में आवश्यकता से अधिक उर्वरकों का क्रय / प्रयोग न किया जाय, आवश्यकता से अधिक उर्वरकों का प्रयोग करने पर खेती की लागत में वृद्धि होती है। साथ ही साथ मुदा/पर्यावरण स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उच्च गुणवत्तायुक्त उत्पाद प्राप्त करने हेतु किसान भाई हरी खाद / कम्पोस्ट खाद / वर्मी कम्पोस्ट / नैनो डी०ए०पी०/ नैनो यूरिया का प्रयोग करें।