छात्र, छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
गाजीपुर। वृक्षारोपण महाभियान के अंतर्गत उ० प्र० शासन द्वारा दिए गए निर्देशों एवं विश्व विद्यालय के आह्वान पर “एक पेड़ माँ के नाम“ कार्यक्रम के तहत तकनीकी शिक्षा एवं शोध संस्थान (टेरी), पी० जी० कॉलेज, गाजीपुर के छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर वृक्षारोपण संपन्न किया गया। संस्थान के सचिव/ प्रबंधक अजीत कुमार सिंह, अपर महाधिवक्ता, उ०प्र० नें पर्यावरण सुरक्षा एवं जलवायु परिवर्तन की समस्याओं के प्राकृतिक निदान के क्रम में शासन एवं कुलपति महोदय द्वारा आयोजित “एक पेड़ माँ के नाम“ कार्यक्रम की सराहना की और बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को पूर्ण करवाया, जिसमें संस्थान के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। उन्होंने समस्त जनपदवासियों आग्रह किया कि पर्यावरण सुरक्षा के इस बृहद वृक्षारोपण अभियान में अपने घर या आसपास कम से कम एक पौधा लगाकर इस महाभियान के भागीदार बनें। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के सहायक निदेशक डा० अजीत प्रताप सिंह, सहायक निदेशक ने आम का पौधा लगाकर की और सभी को वृक्षारोपण करने हेतु प्रेरित किया। नोडल अधिकारी डा० अमित प्रताप ने बताया की सागौन, आम, आवला, नीम और अमरुद प्रजाति कुल 300 पौधे लगाये गए। कार्यक्रम में डा० अजातशत्रु सिंह, डॉ नीतू सिंह, राहुल आनंद सिंह कमला प्रसाद गुप्त, डा० दुर्गेश कुमार सिंह, सुप्रिया सिंह, नेहा त्रिपाठी, संतोष सिंह, अरविन्द सिंह आदि उपस्थित रहे।