सादात (गाजीपुर)। सावन माह के पहले सोमवार को शिक्षा क्षेत्र सादात अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मखदुमपुर परिसर में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल की गई। खंड शिक्षा अधिकारी श्री सीता राम सिंह यादव एवं वरिष्ठ शिक्षक श्री सूर्य प्रताप सिंह ने विद्यालय प्रांगण में रुद्राक्ष व सोपड़ी के पौधे का विधिवत वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी श्री यादव ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को वृक्षों के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि “वृक्ष हमारे जीवन के अभिन्न अंग हैं। ये न केवल हमें प्राणवायु (ऑक्सीजन) प्रदान करते हैं, बल्कि पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।” उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे प्रत्येक वर्ष कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसका संरक्षण करें।
विद्यालय परिसर की स्वच्छता एवं सुव्यवस्थित वातावरण को देखकर खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने विद्यालय परिवार की खुले दिल से सराहना करते हुए कहा कि एक स्वच्छ एवं हरित वातावरण ही विद्यार्थियों को सकारात्मक ऊर्जा देता है, जिससे वे शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ते हैं।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय के अध्यापकों से संवाद करते हुए कहा, “यदि किसी शिक्षक को कभी कोई भी समस्या हो, तो वह निःसंकोच मुझसे संपर्क करे। समस्याओं का समाधान मेरी प्राथमिकता है।” यह भावनात्मक संवाद शिक्षकों के बीच विश्वास का संचार करता दिखा।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री राम उग्रह यादव, श्री सूर्य प्रताप सिंह, श्री कुद्दूस अहमद, शिक्षिका श्रीमती शैलजा समेत अन्य शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने वृक्षारोपण कर इस प्रयास को सफल बनाने में सक्रिय सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने यह संकल्प लिया कि वे न केवल वृक्ष लगाएंगे, बल्कि उनके संरक्षण की भी जिम्मेदारी निभाएंगे। इस अवसर पर बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
यह प्रयास निश्चित ही आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणास्पद संदेश बनकर सामने आएगा।