डिविजन ऑफिस पर मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर का होगा आयोजन
गाजीपुर। विद्युत वितरण मंडल गाजीपुर के अधीन विद्युत वितरण खण्ड प्रथम लाल दरवाजा, द्वितीय आमघाट, तृतीय सैदपुर, चतुर्थ जमानिया खंडीय ऑफिस पर शासन के निर्देशानुसार दिनांक 17,18,19 जुलाई को मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। वही जिले के अधीक्षण अभियंता विवेक खन्ना ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस मेगा कैंप का आयोजन दिनांक 17,18,19 जुलाई को सभी खंडीय कार्यालयों पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक इस मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा जिसमें जिले के सम्मानित विद्युत उपभोक्ता इस कैंप में आकर जैसे नए संयोजक, भार वृद्धि, बिल संशोधन, विद्या परिवर्तन, बिजली चोरी में लगे राजस्व निर्धारण, बिल जमा का कार्य इत्यादि कार्य टोल फ्री 1912 में पंजीकरण कराकर एवं पंजीकरण रसीद देकर 100 प्रतिशत शिकायतों का कैंप स्थल पर ही निस्तारण तत्काल किया जाएगा। जिसमें सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं से अपील है कि इस दिन आयोजन होने वाले कैंपों में आकर अपना विद्युत संबंधी समस्याओं का तत्काल निस्तारण करा लें ताकि विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत संबंधित समस्याओं से निजात मिल सके।