वाराणसी(वि न्यूज/वी एन एफ ए/बीबीसी -इंडिया)।ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने दुलहीपुर स्थित केंद्रीय कार्यालय पर आयोजित संगठन विस्तार बैठक में पत्रकार दिनेश विश्वकर्मा को महाराष्ट्र का प्रदेश प्रभारी मनोनीत किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि दिनेश विश्वकर्मा प्रखर समाजसेवी, कर्मठ, प्रतिष्ठित और प्रभावशाली व्यक्ति है तथा दूरदर्शन न्यूज़ एवं हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में वर्षों से कार्यरत है। उन्होंने कहां की दिनेश विश्वकर्मा के मनोनयन से महासभा द्वारा चलाए जा रहे संगठन विस्तार एवं मिशन एकजुटता अभियान से विश्वकर्मा वंशज भाइयों मनु ,मय, त्वष्टा, शिल्पी, दैवज्ञ को आपस में जोड़ने और सामाजिक न्याय व सर्वांगीण विकास के उद्देश्य को बल मिलेगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि समाज को नई दिशा देने में दिनेश विश्वकर्मा अपनी समस्त क्षमता का प्राण प्रण से प्रयोग करेंगे।