गाजीपुर। जनपद गाजीपुर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) हेमंत राव के चार वर्ष के सफल कार्यकाल की पूर्णता के उपलक्ष्य में आज विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ द्वारा श्री राव को पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं माला पहनाकर हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं।

ज्ञात हो कि हेमंत राव ने दिनांक 16 जुलाई 2021 को जनपद हरदोई से स्थानांतरित होकर गाजीपुर में बीएसए पद का कार्यभार संभाला था। अपने चार वर्षों के कार्यकाल में उन्होंने प्राथमिक शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर गाजीपुर को राज्य स्तर पर एक नई पहचान दिलाई है।

शिक्षा क्षेत्र में किए गए प्रमुख कार्य:

ऑपरेशन कायाकल्प: परिषदीय विद्यालयों के भौतिक परिवेश को बेहतर बनाने के लिए इस अभियान को मजबूती से लागू किया गया।

निपुण भारत मिशन:

बच्चों की आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मक दक्षता सुनिश्चित करने हेतु लगातार मॉनिटरिंग और नवाचार को प्रोत्साहित किया गया।

जर्जर भवनों का पुनर्निर्माण: 

अनेक वर्षों से उपेक्षित विद्यालय भवनों को फिर से खड़ा किया गया, जिससे बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा दोनों में सुधार हुआ।

खेलकूद प्रतियोगिताएं: 

जनपद व मंडल स्तर पर कई खेलकूद प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन कर बच्चों की प्रतिभा को मंच दिया गया।

स्मार्ट शिक्षा की दिशा में ऐतिहासिक पहल:

हेमंत राव के नेतृत्व में गाजीपुर के लगभग 700 परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट टीवी की स्थापना कराई गई, जो एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। यह कार्य सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से संभव हुआ, जिससे ग्रामीण शिक्षा में तकनीक का समावेश हुआ। इस पहल का लोकार्पण स्वयं उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री श्री संदीप सिंह द्वारा जनपद में उपस्थित होकर किया गया था।

शिक्षकगण रहे मौजूद:

जिले के विभिन्न क्षेत्रों से शिक्षक प्रतिनिधि शामिल हुए। प्रमुख रूप से अनंत सिंह, दुर्गेश प्रताप सिंह, प्रमोद उपाध्याय, विजय नारायण यादव, अनिल कुमार, संतोष कुशवाहा, नागेश्वर राम, रामविलास, संजय तिवारी, ओमप्रकाश सिंह, मनीष आदि शिक्षकों की उपस्थिति रही, जिन्होंने बीएसए के कार्यों की सराहना की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

शिक्षकों का उत्साह और प्रशासनिक सहयोग:

यह अवसर न केवल सम्मान का था, बल्कि एक प्रेरणादायक क्षण भी था, जहां शिक्षक समुदाय ने यह स्पष्ट किया कि जब प्रशासनिक नेतृत्व ईमानदारी और संकल्प के साथ कार्य करे, तो शिक्षा की ज़मीन पर सकारात्मक परिवर्तन अवश्य दिखाई देता है।