गाज़ीपुर, नंदगंज। ग्राम सभा बाघी में आयोजित सर्व समाज महासम्मेलन व सहभोज ने सामाजिक एकता, समर्पण और समरसता का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। सम्मेलन में गाजीपुर सहित विभिन्न क्षेत्रों से आई 36 बिरादरी के हजारों लोगों ने भाग लेकर सामाजिक सौहार्द का संकल्प लिया।
मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ के वरिष्ठ अधिवक्ता व सपा नेता विनोद पांडेय ने सामाजिक एकता को देश के विकास की नींव बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व डीआईजी बलिकरन यादव ने की, जबकि मंच संचालन रामज्ञान यादव व वरिष्ठ अधिवक्ता विजय शंकर यादव ने किया।
पिछड़ा दलित विकास महासंघ व यादव महासभा के जिला अध्यक्ष सुजीत यादव इस सम्मेलन के संयोजक रहे। उन्होंने कहा कि, “समाज के प्रति समर्पण भावना ही किसी व्यक्तित्व की असली पहचान है।” उन्होंने तेरही, दहेज प्रथा व नशा मुक्ति को लेकर समाज के बीच प्रस्ताव रखा, जिसे सभी ने हाथ उठाकर समर्थन दिया।
सम्मेलन में शामिल वक्ताओं ने शिक्षा, सामाजिक एकता व आपसी भाईचारे पर विशेष बल दिया। वक्ताओं ने कहा कि सामाजिक सुधार तभी संभव है जब हम कुरीतियों को त्यागकर एकजुट होकर आगे बढ़ें।
सम्मेलन में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राधेश्याम यादव, प्रदेश महासचिव रामेश यादव, सपा नेता कन्हैया सिंह यादव, बसपा नेता अजय करैला, भाजपा नेता बालिस्टर यादव, डॉ. बच्चें कुशवाहा, पंकज यादव, विभा पाल, राहुल निषाद, अनिल पासी समेत सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ता, नेता व सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सुजीत यादव ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनका जीवन समाज की सेवा के लिए समर्पित है और वे भविष्य में भी इसी प्रकार समाज को जागरूक करते रहेंगे। यह महासम्मेलन सामाजिक एकता, सुधार और समर्पण की मिसाल बन गया।