गाज़ीपुर: राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने हाल ही में मंडी परिषद मंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह से औपचारिक भेंट की। इस मुलाकात के दौरान डॉ. बलवंत ने मंडी परिषद द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना करते हुए क्षेत्र की चार महत्वपूर्ण ग्रामीण सड़कों के नव निर्माण हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

डॉ. बलवंत ने बताया कि मंडी परिषद द्वारा मण्डी समितियों के माध्यम से किसानों और ग्रामीणों के हित में कई योजनाएं चलाई जाती हैं। इनमें से एक प्रमुख योजना आवागमन को सुगम बनाने के लिए गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण है। उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र की चार प्रमुख सड़कों के निर्माण का मुद्दा प्रमुखता से उठाया।

प्रस्तावित सड़कों में शामिल हैं:

# ग्राम सभा महाबलपुर (मकसुदनपाह) में विजय के घर से अनिल के घर होते हुए संतोष के घर तक सड़क का नव निर्माण।

# छावनी लाइन कलौता में विजेंद्र कुशवाहा के डेरा से सियाराम सिंह के भट्ठा तक नई सड़क का निर्माण।

# छावनी लाइन कलौता में लिला सीमेंट की दुकान से जितन के घर होते हुए नहर की पटरी तक सड़क का विकास।

# मनिहारी-जखनियां मार्ग से मुसाफिर बालिका इंटर कॉलेज होते हुए खडवाडिह गाँव तक सड़क निर्माण का कार्य।

सांसद ने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से स्थानीय निवासियों, विशेष रूप से किसानों, विद्यार्थियों और व्यापारियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी तथा क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी।

मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सांसद द्वारा उठाए गए मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए प्रस्ताव पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जनहित में आने वाले दिनों में इन परियोजनाओं पर प्राथमिकता के साथ कार्य किया जाएगा।

यह पहल ग्रामीण बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है, जिससे क्षेत्रीय विकास को नया आयाम मिलेगा।