गाज़ीपुर, 29 अप्रैल। जनपद के सकलेनाबाद गांव में आयोजित तेरहवीं संस्कार कार्यक्रम में गाज़ीपुर की सांसद संगीता बलवंत के प्रतिनिधि डॉ. अवधेश बिंद ने पहुंचकर शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की। यह कार्यक्रम श्री रिचेश श्रीवास्तव के यहाँ दिवंगत परिजन की स्मृति में संपन्न हुआ।
डॉ. बिंद ने सांसद संगीता बलवंत की ओर से दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा जनमानस शोकाकुल परिवार के साथ खड़ा है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।
तेरहवीं संस्कार में बड़ी संख्या में गांववासी, रिश्तेदार और समाजसेवी उपस्थित रहे। सभी ने दिवंगत आत्मा की स्मृति में पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में सादगी और भावनात्मक वातावरण रहा, जहां लोगों ने एकजुट होकर शोक संतप्त परिवार को संबल प्रदान किया।
डॉ. बिंद ने अपने वक्तव्य में यह भी कहा कि जीवन क्षणभंगुर है, और ऐसे अवसर हमें यह सिखाते हैं कि हमें परस्पर प्रेम, करुणा और सहानुभूति के साथ जीवन जीना चाहिए। सांसद संगीता बलवंत की सामाजिक प्रतिबद्धता को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि हर सुख-दुख में सांसद जनता के साथ हैं।