गाजीपुर: आज जनपद गाजीपुर में 396 आबकारी दुकानों का आवंटन पारदर्शी और स्वच्छ तरीके से संपन्न हुआ। यह ई-लॉटरी प्रक्रिया आईटीआई ग्राउंड गाजीपुर में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन, उत्तर प्रदेश सरकार, डॉ. शन्मुगा सुंदरम् ने की। इस अवसर पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा और अन्य उच्च अधिकारी भी उपस्थित रहे।

दक्षिणी क्षेत्र में स्थित इस आयोजन में, जिला आबकारी अधिकारी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि कुल 396 दुकानों का आवंटन हुआ, जिसमें 225 देशी शराब की दुकानें, 3 मॉडल शॉप, 115 कम्पोजिट शॉप और 47 भांग की दुकानें शामिल हैं। इस ई-लॉटरी के जरिए आबकारी विभाग को लगभग 38 करोड़ रुपये आवेदन फीस (प्रोसेसिंग फीस) और 56 करोड़ रुपये लाइसेंस फीस से प्राप्त होंगे, जिससे कुल 94 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा, जो कि आगामी माह की सामान्य आय से अतिरिक्त होगा।

हालांकि, इस लॉटरी के दौरान 6 भांग की दुकानों का आवंटन नहीं हो पाया, जिनका आवंटन अगले चरण की ई-लॉटरी में 25 मार्च 2025 को किया जाएगा। यह ई-लॉटरी प्रक्रिया पूरी तरह से स्वच्छ और पारदर्शी तरीके से आयोजित की गई, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि सभी दुकानों का आवंटन निष्पक्ष और सही तरीके से हुआ।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि/रा) दिनेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (भू/रा) आयुष चौधरी, एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र, उपजिलाधिकारी सदर मनोज पाठक, डिप्टी कलेक्टर चंद्रशेखर यादव, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अखिलेश जायसवाल, सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन 2 वाराणसी शैलेश कुमार समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह प्रक्रिया न केवल शासन की पारदर्शिता की दिशा में एक कदम और बढ़ाई है, बल्कि इससे जनपद को वित्तीय लाभ भी प्राप्त होगा, जो क्षेत्र की समृद्धि में योगदान देगा।