गाजीपुर, 26 फरवरी। मोहम्मदाबाद तहसील के ग्राम मूर्की खुर्द स्थित शम्स मॉडल स्कूल द्वारा स्वर्गीय लख्मीचंद की स्मृति में वार्षिक कीड़ा समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्वर्गीय आलम शाह खान के खेत मुर्की बुजुर्ग में आयोजित हुआ।
इस अवसर पर दिल्ली से आए समाजसेवी शमीम अहमद खान ने कहा कि प्रतियोगिता ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि असफलता से कभी मायूस नहीं होना चाहिए और न ही घबराना चाहिए, क्योंकि सफलता की राह पर यह केवल एक पड़ाव होता है।
प्रबंधक खान अहमद जावेद ने अपने संबोधन में स्कूल की यात्रा का जिक्र करते हुए बताया कि उन्होंने झोपड़ी से अपनी कोशिश शुरू की थी, और समाज के सभी वर्गों के सहयोग से आज यह स्कूल एक पहचान बना है।
इस प्रतियोगिता में विभिन्न हाउसों के छात्रों ने भाग लिया और अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से पुरस्कार प्राप्त किए। सावित्रीबाई फुले हाउस के आर्यन सिंह यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अन्य छात्रों में अंकुश यादव, ओम पासवान, प्रियांशु प्रजापति, अनन्या यादव, आदित्य कुमार, आलिया खातून, कृष्णा गौड़, कृष्ण भारती, फैजान खान, मंतशा खातून, ज्योति यादव, मनीष यादव, शुभम यादव, रानी कुशवाहा, अनु कुमारी, अमित यादव, आनंद यादव आदि ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
समारोह में विशेष रूप से आफरीन बेगम, हाफिज आकिब खान, हाफिज असगर अली खान, नसरुद्दीन खान, जलालुद्दीन खान, बेचू यादव, जयराम कुशवाहा, राजू खान, अकबर खान, शादाब खान, मिजान खान, नाजिश अहमद, जैद खान, अयान खान, रेहान खान, इजहार खान, अर्सलान खान, आसिफ खान आदि ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया। निर्णायक मंडल में अदनान रजा, राम अवध, पुनीत प्रजापति और अरमान खान का कार्य निष्पक्ष रहा, जिसे सभी ने सराहा।
कार्यक्रम के अंत में आए हुए अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद प्रिंसिपल नाजिम रजा ने किया।