गाजीपुर। रविवार को 76वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस खास अवसर पर इंसाफ फाउंडेशन संस्था के कार्यालय पर ध्वजारोहण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्राम सभा अध्यक्ष माननीय प्रदीप यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में गांव के अन्य प्रतिष्ठित लोग भी शामिल हुए, जिनमें हरकेश यादव, परमानंद यादव, हनुमान यादव, अजीत प्रजापति, मनीष कुमार, अनिल कुमार यादव, मंगल यादव, पप्पू कुमार, धीरज प्रजापति, श्यामू कनौजिया, चंचल कनौजिया और महेंद्र नाथ मिश्रा जैसे वरिष्ठ नागरिकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम सभा अध्यक्ष प्रदीप यादव ने अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस की अहमियत और देश की स्वतंत्रता के लिए शहीद हुए महान स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपने कर्तव्यों को समझें और देश की प्रगति में अपना योगदान दें।
ध्वजारोहण के बाद उपस्थित सभी लोगों ने एकजुट होकर राष्ट्रगान गाया और देश की अखंडता और विकास की कामना की। इस आयोजन ने सभी को देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता के महत्व को महसूस कराया। इंसाफ फाउंडेशन संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम ने स्थानीय समुदाय में एकजुटता और समर्पण का संदेश दिया।