पल्स पोलियो जागरूकता रैली निकाली गई
गाजीपुर के जमानियां में 8 दिसंबर को विद्यालय में स्थापित पल्स पोलियो केंद्र पर जीरो से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया जाना है। इसको लेकर खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह पटेल के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली बीआरसी परिसर से निकाली गई। देश, प्रदेश और जनपद सहित ग्रामीण इलाको को पोलियो मुक्त बनाने के लिए जागरूकता रैली हेतिमपुर, डेरा, कटहरा होते हुए सीएस हेतिमपुर के प्रांगड़ में पहुंचकर समापन हुई। बता दें कि रैली को खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में मुख्य रूप से अरविंद कुमार सिंह,मनोज तिवारी,संतोष कुमार,रेणु सिंह, प्रतिभा सिंह, अर्चना सिंह, वंदना इत्यादि लोग उपस्थित रहे। बताया जाता है। की पल्स पोलियो अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह पटेल ने शनिवार को रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बता दें कि 8 दिसंबर को बूथों पर बच्चों को पोलियो की दवा दी जाएगी। इसके साथ ही पल्स पोलियो अभियान के प्रति लोगों में जागरूकता के लिए रैली निकाली गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी निरीक्षक डा, रवि रंजन ने बताया कि आठ दिसम्बर को बूथों पर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इसके साथ ही टीम के द्वारा बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और प्रमुख चौराहों पर दवा पिलाने का कार्य किया जाएगा।