फिरोजाबाद के एक थाना क्षेत्र में शादी के मंडप में बैठे दूल्हे को पुलिस ने पहले भी सात बार हिरासत में लिया था. शिकायत करने वाली कोई और नहीं बल्कि दूल्हे की चाची हैं। चाची का आरोप है कि भतीजे ने उससे प्रेम प्रसंग के बाद कोर्ट मैरिज की और अब दूसरी शादी कर रहा है। पुलिस दूल्हे समेत दोनों पक्षों को लेकर थाने पहुंची।
पुलिस महिला और युवक द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच कर रही है। देर शाम तक दोनों पक्षों के लोग थाने पर जुटे रहे।
ग्राम नगला पासी के मूल निवासी विशाल की शादी वर्ष 2010 में ग्राम नगला बिछवा, मैनपुरी निवासी पिंकी से हुई थी। शादी के बाद वे दोनों फरीदाबाद में रहने लगे। शादी के बाद पिंकी के दो बेटे और एक बेटी भी हैं। इसके बाद की कहानी यह है कि पिंकी के जेठ का बेटा ओमवीर ट्रक चलाने लगा. जिसके चलते ओमवीर और पिंकी की मुलाकातें होने लगीं।
मुलाकात प्यार में बदल गई. दोनों का प्रेम प्रसंग कई दिनों तक चलता रहा। पिंकी का आरोप है कि उसने ओमवीर से कोर्ट मैरिज भी की थी। मंगलवार को ओमवीर की बारात एटा थाना डुमरी के गांव बिछंद जा रही थी।
सूचना पर फरीदाबाद से उसकी मौसी पिंकी पुलिस के साथ शादी रुकवाने पहुंची। पिंकी का आरोप है कि ओमवीर ने उससे कोर्ट मैरिज की है और दोनों के बीच पति-पत्नी की तरह संबंध हैं। वहीं, उपद्रव की सूचना मिलने पर थाने से पुलिस पहुंच गई. थानाध्यक्ष शिवभान राजावत ने बताया कि दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। चूंकि घटना फ़रीदाबाद की है. मामले की जांच की जा रही है।