विशेष रिपोर्ट:वि.स./वीएनएफए/बीबीसी - इण्डिया/भाप्रेसे
वाराणसी ।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव एवं सोनभद्र के प्रभारी अशोक कुमार विश्वकर्मा ने कांग्रेस पार्टी के प्राथमिक सदस्यता एवं पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफा का कारण बताते हुए कहा कि पार्टी में अति पिछड़े और दलित नेताओं की घोर उपेक्षा है तथा उनका कोई सम्मान नहीं है। जिसका उदाहरण अजय कुमार लल्लू तथा बृजलाल खाबरी है। उन्होंने बताया कि विगत वर्षों में समाज के हजारों साथियों और समर्थकों के साथ निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में पार्टी में शामिल हुए थे। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में पार्टी अति पिछड़े व दलित समाज के मजबूत जनाधार वाले नेताओं को जोड़ने में पूरी तरह नाकाम है। जिसका खामियाजा आगामी लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा।
******___________*******
*दिनांक :27/11/2023*
*(विशेष रिपोर्ट:वि.स./वीएनएफए/बीबीसी - इण्डिया/भाप्रेसे)*
*भारतीय संविधान सामाजिक न्याय का मजबूत आधार:अशोक विश्वकर्मा*
"""""""""""""""""""""""""""""""""
वाराणसी ।ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने संविधान दिवस के मौके पर संविधान निर्माताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भारतीय संविधान लैंगिक असमानता, बेरोजगारी, मानवाधिकार और सामाजिक सुरक्षा व न्याय के अधिकार को प्रदत्त करता है। संविधान के अनुच्छेद में हर वर्ग के लोगों के लिए सामाजिक न्याय, के साथ आर्थिक और राजनीतिक न्याय भी घनिष्ठ रूप से संबंधित हैं। उन्होंने कहा संविधान ने देश के प्रत्येक नागरिकों को समानता, धार्मिक, सांस्कृतिक स्वतंत्रता एवं शैक्षिक अधिकार के साथ ही शोषण के खिलाफ न्याय का मौलिक अधिकार प्रदान किया है। उन्होंने कहा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सर्वहारा समाज के मसीहा है, उन्होंने संविधान के माध्यम से सदियो से शोषित वंचित उपेक्षित अन्यायऔर असमानता के शिकार सर्वहारा समाज को समानता व सामाजिक न्याय का जो अधिकार प्रदान किया है। वह चिरस्मरणीय है।
*******__________*******
*दिनांक :27/11/2023*
*(विशेष रिपोर्ट:वि.स./वीएनएफए/बीबीसी - इण्डिया/भाप्रेसे)*
*कांग्रेस प्रदेश सचिव अशोक विश्वकर्मा के समर्थन में अनेक पदाधिकारियो ने दिया इस्तीफा*
"""""""""""""""""""""""""""""""""
वाराणसी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव व प्रभारी सोनभद्र अशोक विश्वकर्मा के इस्तीफा देने से विश्वकर्मा समाज में जबरदस्त नाराजगी है। उनके इस्तीफा के समर्थन में कांग्रेस से जुड़े हुए विश्वकर्मा समाज के अनेक पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है। जिनमें प्रमुख रूप से डॉक्टर प्रमोद कुमार विश्वकर्मा प्रदेश सचिव ओबीसी विभाग, दीपेश विश्वकर्मा प्रदेश सचिव ओबीसी विभाग, चंद्रशेखर विश्वकर्मा प्रदेश सचिव ओबीसी विभाग,नंदलाल विश्वकर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष वाराणसी ओबीसी विभाग, दीनदयाल विश्वकर्मा ब्लॉक अध्यक्ष सकलडीहा, सुरेश विश्वकर्मा, रामकिशुन विश्वकर्मा,महेंद्र विश्वकर्मा, सहित अनेक पदाधिकारियो ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता व अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पदाधिकारियों ने कांग्रेस पार्टी पर अति पिछड़े विश्वकर्मा समाज की उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने विश्वकर्मा समाज के साथ धोखा किया है । जिससे समाज के नेताओं का विश्वास टूटा है। नेताओं ने कहा अति पिछड़े और दलित समाज की उपेक्षा का खामियाजा कांग्रेस पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा।