गाजीपुर। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उ प्र जनपद गाजीपुर ने गुरुवार को पुरानी पेंशन विसंगति समाधान संघर्ष मोर्चा के बैनर तले माननीय मुख्यमंत्री जी उ.प्र. सरकार को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदया के प्रतिनिधि सदर, उप जिलाधिकारी प्रखर उत्तम के माध्यम से सौंपा गया। भारत सरकार द्वारा जारी मेमोरेंडम 3 मार्च 2023 के अनुक्रम में, नयी पेंशन योजना अप्रैल 2005 में लागू होने से पहले जिन पदों का विज्ञापन जारी हो गया था, उन्हें पुरानी पेंशन से आच्छादित करने का निर्णय केंद्र सरकार द्वारा लिया गया था। जिस संदर्भ में  हरियाणा, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, गुजरात एवं दिल्ली आदि राज्यों में पुरानी पेंशन का लाभ वहां के कर्मचारी शिक्षकों को दिया जा रहा है। परंतु उ. प्र. सरकार द्वारा अब तक इस सन्दर्भ में कोई शासनादेश जारी नहीं किया गया है। आज से लगभग 20 वर्षों पूर्व जनवरी 2004 में लगभग 46189 शिक्षकों के भर्ती हेतु तत्कालीन समाजवादी पार्टी के सरकार में विशिष्ट बीटीसी का प्रशिक्षण कराकर शिक्षकों की भर्ती हेतु विग्यापन प्रकाशित किया गया था। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद जनवरी 2006 में 46189 शिक्षकों को प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पद पर तैनाती की गयी थी। इधर अप्रैल 2005 में नयी पेंशन योजना लागू कर दी गयी जिससे 2004 में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके ये शिक्षक त्रिशंकु की तरह बीच में ही अटक गये। इन्हें न तो पुरानी पेंशन में शामिल किया गया और न ही नयी पेंशन में, काफी जद्दोजहद के बाद न्यायालय के हस्तक्षेप से वर्ष 2022 में इन शिक्षकों को नयी पेंशन में शामिल करते हुये नियुक्ति के 16 वर्षों बाद एन पी एस की कटौती प्रारंभ हुयी। इसी बीच केंद्र सरकार द्वारा 3 मार्च 2023 को मेमोरेंडम जारी करते हुये, नयी पेंशन योजना अप्रैल 2005 से पहले विज्ञापित पदों को पुरानी पेंशन में शामिल करने के आदेश से शिक्षकों में एक उम्मीद जगी। लेकिन उ.प्र. सरकार द्वारा केंद्रीय मेमोरेंडम के संदर्भ में अब तक 46,189 शिक्षकों के संदर्भ में कोई निर्णय नहीं लिया गया। जिस संदर्भ में प्रदेश स्तर पर पुरानी पेंशन विसंगति समाधान मोर्चा का गठन करते हुये शिक्षकों द्वारा आंदोलन की रणनीति बनाते हुये प्रथम चरण में आज समस्त जिला मुख्यालयों पर जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

आज के कार्यक्रम में विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उ. प्र. जनपद गाजीपुर के जिलाध्यक्ष अनंत सिंह के नेतृत्व में दर्जनों शिक्षकों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। कार्यक्रम में अनंत सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा दुर्गेश सिंह, उपाध्यक्ष विजय नारायण यादव, जिला मंत्री प्रमोद उपाध्याय,  कोषाध्यक्ष संजय तिवारी, संयुक्त मंत्री आनंद सिंह, प्रणव मिश्र, राहुल राय, ब्लाक अध्यक्ष अनिल कुमार, रामबिलास कुशवाहा, संतोष कुशवाहा, अजय श्रीवास्तव, महेंद्र यादव, ओमप्रकाश सिंह, मोजम्मिल अंसारी, नागेश्वर राम, एस एन सिंह, लक्ष्मीशंकर आदि शिक्षक उपस्थित रहे।