पराली जलाने वाले किसान के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई- एसडीएम रामानुज शुक्ला।
उप जिलाधिकारी मेंहनगर रामानुज शुक्ला ने मेहनगर ब्लॉक व पलहना ब्लॉक के किसानो एवं ग्राम प्रधानों से मीटिंग के दौरान कहा कि अपने-अपने गांव में पराली जलाने के लिए रोका जाए। यह सभी के सहयोग से ही संभव है। इसके लिए समस्त ग्राम सभा में बैठक कर सभी किसानों को जागरूक करना है। बैठक में लेखपाल, सेक्रेटरी और खुद भी उपस्थित रहूंगा। शासन का सख्त निर्देश है कि पराली धान अवशेष नहीं जलाना चाहिए। परली चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा व एफआईआर दर्ज कराया जाएगा । पराली जलाने वाले के परिवार का पीएम किसान सम्मन निधि तत्काल बंद कर दी जाएगी ।साथ ही साथ राशन भी बंद हो सकता है। आय ,जाति,निवास भी रोका जा सकता है। पराली जलाने वाले किस को कृषि कार्य करने से रोक दिया जाएगा ।तथा पराली जलाने वालों का नाम गांव सबसे निचले व्यक्तियों में दर्ज होगा। सभी सरकारी सुविधाओं से वंचित किया जा सकता है। तथा पराली न जलाएं और परेशानियों से दूर रहकर सुरक्षित रहे।