धान बेचने के लिए किसान अपना रजिस्ट्रेशन व सत्यापन कराये।

मेहनगर तहसील के विपणन अधिकारी विरेन्द्र सिंह ने बताया कि धान की खरीद के लिए हमारे यहां सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है । लगभग 200 किसान अपना अपना रजिस्ट्रेशन करा कर फार्म जमा कर दिए हैं नंबर लगा हुआ है यदि किसी  किसान भाई अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाए हैं तो वह करवाकर तहसील से सत्यापित करा लें साथ ही जिन किसान भाइयों का बैंक खाता से आधार कार्ड लिंक नहीं है । वह शाखा प्रबंधक से सम्पर्क करके फिडिंग करवा लें ताकि पैसा आने में सुविधा होगी।

विपणन अधिकारी ने बताया कि सभी किसान भाई अपने धान को अच्छी तरह से सुखा लें।धान में नमी रहने पर धान की खरीद नहीं की जाएगी। सभी किसान भाइयों का थान नमी मापक यंत्र पर जांच करने के बाद लिया जाएगा। साथ ही डस्टर मशीन से साफ किया जाएगा। किसानों  के हर समस्या का समाधान किया जाएगा।