सवारी बस से टक्कर लग जाने से गंभीर रूप से घायल जन सेवा केंद्र संचालक बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान हुई मौत
बोगरिया, आजमगढ़। तरवा थाना क्षेत्र के बोगरिया बाजार में पौहारी बाबा गेट से लगभग 800 मीटर की दूरी पर बभनौली मोड़ के पास शनिवार की शाम लगभग 6:15 बजे बोगरिया बाजार में जन सेवा केंद्र चलाने वाले गोपाल मौर्य पुत्र राज नारायण मौर्य निवासी ग्राम रोशनपुर पोस्ट कम्हरिया थाना तरवां जो दुकान बंद कर अपने घर रोशनपुर जा रहे थे अभी बोगरिया बाजार से लगभग 800 मीटर आगे बभनौली मोड़ के पास पहुंचे ही थे तभी थाने से मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी से मोहम्दाबाद की तरफ जाने वाली सवारी बस गंगा सागर ने टक्कर मार दी जिससे जनसेवा केंद्र संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में आसपास के लोगों ने जन सेवा केंद्र संचालक के जीजा सुभाष मौर्य पुत्र जविराज मौर्य निवासी ग्राम साराय त्रिलोचन पोस्ट खजुरा फुलाइच जो बोगरिया बाजार में किराने की दुकान करते हैं उन्हें सूचना दी आनन फानन में लोगो ने घायल युवक को हस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने गंभीर अवस्था देख उच्च चिकित्सकीय सेवा हेतु रेफर कर दिया जहां देर रात्रि इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई इसका कारण चिकित्सकों ने सर में गंभीर चोट बताया। उधर इस घटना की सूचना पाकर चौकी प्रभारी बोगरिया वीरेंद्र बहादुर सिंह जब घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने जानकारी के बाद इसकी सूचना तरवा थाना अध्यक्ष राम प्रसाद बिंद को दिया थाना प्रभारी तरवां ने तत्परता दिखाते हुए बस का पीछा कर चिरैयाकोट में बस को पकड़ लिया । वहीं देर रात्रि करीब 10:30 बजे इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई यह सूचना सुनते ही घर के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है मृतक गोपाल मौर्य तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था मृतक के पास दो पुत्री व एक पुत्र है वहीं मृतक की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। देर रात्रि तरवां थाना अध्यक्ष और बोगरिया चौकी प्रभारी ने विधिक कार्यवाही के बाद युवक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।