भा.प्रे.से./वि.न्यूज/वीएनएफए/बीबीसी- इण्डिया
नई दिल्ली। द्वारका के दुर्गा पूजा पंडाल में हजारों भक्तों का उमड़ता दर्शाता है कि आज भी लोग दुर्गा पूजा को विशेष महत्व देते हैं। सेक्टर 6 के डीडीए पार्क में द्वारका बांग्या समाज द्वारा आयोजित विशाल दुर्गा पूजा में देश प्रदेश के श्रद्धालु भाग ले रहे हैं। स्टेज शो पर आज पलक मुंजाल का पलक मुंजाल ने के गायन से लोगों ने जमकर नृत्य किया।
समाचार एजेंसी "विश्ववाणी समाचार" बहुभाषाई समिति के एक रिपोर्ट के अनुसार आज के दुर्गा पूजा में मुख्य अतिथि के रूप में एडीजीपी मिजोरम अजय चौधरी विशिष्ट अतीत के रूप में मन्नत ग्रुप होटल के अध्यक्ष देवेंद्र जी ने पूजा पंडाल में मां दुर्गा के दर्शनों के लिए पहुंचे इस दौरान द्वारका बंग्या समाज के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट आर. के. सरकार ने अपने सहयोगियों संग अतिथियों को अंग वस्त्रम भेंट कर जोरदार स्वागत किया ,वहीं दूसरी ओर मंच को पार्श्व गायिका पलक मुंजाल ने अपने गाए गीतों से दर्शकों को मंत्र मुक्त कर उन्हें नृत्य करने पर मजबूर कर दिया ।
खबरों के मुताबिक द्वारका बंग्या समाज ने दिल्ली में आयोजित दुर्गा पूजा कार्यक्रम में अपनी अलग पहचान कायम की है जिससे दिल्ली व अन्य राज्यों के लोगों का इस कार्यक्रम में शिरकत करना साबित करता है की बांग्ला समाज के सांस्कृतिक कार्यक्रम दिल्ली को नई दिशा देने का कार्य करेंगे।

