गाजीपुर। कासीमाबाद तहसील क्षेत्र के मुबारकपुर गंगौली स्थित जनता आदर्श इण्टर कॉलेज के सभागार में रविवार को यूनाइटेड मीडिया पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई कासीमाबाद की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन के विभिन्न पदों पर पदाधिकारियों ने कार्यकर्ता का मनोनयन संरक्षक रामाधार मिश्रा की देख- रेख में किया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह यादव और संचालन जिला महासचिव बेलाल अहमद ने की। सबसे पहले कासीमाबाद तहसील अध्यक्ष पद के लिए आशीष कुमार गुप्ता को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। वहीं घनश्याम सिंह को तहसील महा सचिव मनोनीत किया गया। इसके अलावा रोहित चौबे को पुनः बाराचवर का ब्लाक अध्यक्ष के पद पर मनोनित किया गया। नवनयुक्त तहसील अध्यक्ष आशीष कुमार गुप्ता ने कहा कि हम संगठन के नियमावली को ध्यान में रखते हुए पत्रकार भाइयों की सुरक्षा इत्यादि की व्यवस्था को लेकर ज़िम्मेदारी को ईमानदारी से निभाउंगा। बैठक में मनोनयन के बाद सभी चयनित सदस्यों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित संरक्षक रामाधार मिश्रा, जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह यादव, जिला महासचिव बिलाल अहमद, मनीष भारद्वाज, सत्येंद्र शर्मा, अंकित पांडे, मृत्युंजय चौरसिया, राधेश्याम सिंह, रजनीश मिश्रा, अरविंद सिंह, हरिवंश शर्मा और रणजीत मिश्रा इत्यादि पत्रकारों में भाग लिया