*दिनांक : 02/10/2023*
*स्वच्छता ही सेवा है इण्डियन रेडक्रॉस सोसाइटी
(विशेष रिपोर्ट:डा.सविता पूनम -भा. प्रे.से./वि.न्यू./वीएनएफए/बीबीसी -इण्डिया)
वाराणसी। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यों ने भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर स्वच्छता के महा अभियान कार्यक्रम में श्रमदान करते हुए मानमन्दिर घाट की सीढ़ियों सहित माँ गंगा नदी किनारे के कूड़े व कीचड़ को भी साफ किया।
रेडक्रॉस सदस्यों ने *" स्वच्छता ही सेवा है "* का भी संकल्प लिया।
स्वच्छता कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसायटी वाराणसी शाखा के सचिव डॉ संजय राय, चेयरमैन विजय शाह, वाइस चेयरमैन वेदमूर्ति शास्त्री, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश बालानी, डा. एस.एस. गाँगुली, डॉ. पी. के .सिंह, डा.अशोक राय, मृत्युंजय चक्रवर्ती, रामकुमार, संदीप, सरदार सिंह,डा. अरविन्द गाँधी, रेनू पाण्डेय, मंगला प्रसाद, सन्नी, अरविन्द विश्वकर्मा, सुनील शर्मा, राजेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यों ने श्रमदान व सहयोग दिया।

