दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ संपन्न
जिला बालोतरा में रन फार.का कार्यक्रम का आयोजन में प्रथम पाली के दौड़ मे विधायक मदन प्रजापत ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिसमें प्रथम रन फोर के विजेता धावक.दीपाराम जोगासर 100000 का पुरस्कार दिया गया।
वही द्वितीय विजेता नरेंद्र सिंह डोली को 50000 का पुरस्कार दिया गया।
तृतीय विजेता दीपक गोयल को 21000 का पुरस्कार दिया गया।
जीते हुए लोगों को बधाई देने के लिए इस कार्यक्रम में शंकर लाल जी,सुनंदीय पूर्व सभापति रतन खत्री ,पूर्व महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष चंद्र जी बालड बालोतरा, जिले के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शगन. भाई जोगसन पार्षद गोविंद जीनगर हीरालाल प्रजापत पंकज वैष्णव मोतीलाल गणपत दास कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संतोष गर्ग की रिपोर्ट



