गाजीपुर। अति प्राचीन रामलीला कमेटी हरिशंकरी के तत्वावधान में परंपरागत रामलीला मंचन के कार्यक्रम के क्रम में मंगलवार को लंका मैदान में राम रावण युद्ध के उपरांत रावण वध मंचन के बाद रात आट बजे ऐतिहासिक रावण दहन होगा। वहीं, विशेष रूप से दुर्गा प्रतिमाओं का भसान से पूर्व लंका मैदान में आगमन और प्रभु श्रीराम द्वारा आरती की परंपरागत पूजन कार्यक्रम शाम 7 बजे तक ही होगा। उसके बाद लीला प्रारंभ हो जाएगी, ऐसी स्थिति में किसी भी दुर्गा प्रतिमाओं को लंका मैदान में आने की अनुमति नहीं होगी, कमेटी के मंत्री ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि शाम 7 बजे तक ही गेट नंबर 4 से ही दुर्गा प्रतिमाओं का प्रवेश होगा और पारंपरिक रूप से पूजन व आरती के बाद परिक्रमा कर उसी गेट से वापसी हो जाएगी।