गाजीपुर। गाज़ीपुर शहर के लंका मैदान में रावण के पुतले की नाभी में बारूद भरा होगा, जिसे हीटर के ऊपर रखा जाएगा। इस हीटर को रिमोट से लिंक किया जाएगा, जिसके दबाते ही हीटर गर्म और बारूद से आग लग जाएगी। इससे रावण के पुतले का दहन होगा लेकिन इसके पहले रावण के पुतला से अट्टहास की आवाज सुनाई देगी और फिर आवाज आएगी कि दोनों तपस्वियों ने सोच लिया है, सोने की लंका जो वीरों की खान थी वो खाली हो चुकी है। ऐसा कदापि नहीं, क्योंकि त्रिलोक विजेता लंका पति रावण अभी जिंदा है। हाहाहाहा....। इस आवाज के लिए कमेटी ने पुतले में स्पीकर लगवाया है और उसे मंच पर लगे मुख्य कनेक्शन से जोड़ा जाएगा।