सीएम आवास का चाबी पाकर गदगद हुए दिव्यांग,डिप्टी सीएम के वर्चुअल से जुड़े लोग
दुल्लहपुर गाजीपुर ।जखनियां ब्लाक सभागार में आज सुबह 11:00 बजे ब्लॉक सभागार में खंड विकास अधिकारी त्रिवेणी राम के नेतृत्व में दिव्यांग और समस्त गांव के सचिव के मौजूदगी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के वर्चुअल कार्यक्रम से जुड़कर लोगों ने सीएम आवास पाकर काफी खुश दिखे।खंड विकास अधिकारी त्रिवेणी राम,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रिंकू सिंह ने 20 दिव्यांगों को आवास की चाबी और प्रमाण पत्र वितरित किए साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के एक ही बटन से कई दिव्यांगों खाता में पहली किस्त चालीस हजार चली गई। डिप्टी सीएम ने वर्चुअल के माध्यम से बताया कि जब से डबल इंजन की सरकार बनी है तब से विकास की लहर दौड़ रही है और गरीबों का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राजेश राजभर ने कहा की जखनियां ब्लॉक में 467 लोगों का आवास वितरित किया गया है। जिसमें दिव्यांगों को भी अब मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा पक्के मकान मिल गए। जिससे उनके भविष्य बहते गुजरेगी। इस मौके पर एडीओ पंचायत राजकमल, सतीश कुमार, विनोद कुमार,फैज अहमद,भुल्लन यादव,चांदी यादव,संतोष यादव,श्यामपत उर्फ साधु राजभर,सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


