बौद्धबिहार छावनी लाइन, गाजीपुर में अराजक तत्वों जलायें पंचशील झंडा, की तोड़फोड़
गाजीपुर। बौद्धबिहार छावनी लाइन, गाजीपुर में अराजक तत्वों द्वारा लगे पंचशील झंडा को जलाने और परिसर में तोड़फोड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। छावनी लाइन निवासी आदित्य कुशवाह, महेश कुशवाहा, रामसिंह कुशवाहा आदि करीब एक दर्जन ग्रामवासियो ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया है कि अराजकतत्वों ने बौद्धबिहार छावनी लाइन गाजीपुर में लगे झंडे को जला दिया और परिसर में काफी तोड़फोड़ किया है। ग्रामवासियो ने डीएम अराजकतत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

