विशेष रिपोर्ट: उपेंद्र यादव/राजकुमार सिंह

वाराणसी *(वी एन एफ ए/विश्ववाणी समाचार/बीबीसी -इंडिया)*।देश के प्रख्यात समाजवादी नेता तथा समता समाजवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत की प्रमुख संगठन भारत सुरक्षा परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष डा.अरविंद गांधी वाराणसी स्थित नमो घाट पर आयोजित कार्यक्रम काशी तमिल संगमम का जायजा लेने अचानक नमो घाट पहुंचे और कार्यक्रम के संबंध में भारत सरकार की प्रमुख सरकारी समाचार एजेंसी *पीआईबी* के वरिष्ठ प्रेस एवं मीडिया संचार अधिकारी श्री प्रशांत कक्कड़ एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉक्टर सुभाष यादव से इसकी विस्तृत जानकारी ली तथा डा.अरविंद गांधी ने भारत सुरक्षा परिषद की स्मारिका अंक 2025 भारत दर्पण भारत सरकार की प्रमुख सरकारी समाचार एजेंसी *पीआईबी* के वरिष्ठ प्रेस एवं मीडिया संचार अधिकारी श्री प्रशांत कक्कड़ एवं कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ .सुभाष यादव को भेंट किया।