विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा ने सामाजिक न्याय व स्वाभिमान संकल्प के रूप में मनाया क्रांति दिवस
वाराणसी (विश्ववाणी समाचार/बीबीसी -इंडिया)। ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के तत्वावधान में अगस्त क्रांति दिवस की स्मृति में टाउन हॉल के गांधी पार्क में बंधुत्व और सद्भाव के प्रतीक अगस्त क्रांति के महानायक स्वतंत्रता सेनानी महात्मा गांधी और कस्तूरबा की प्रतिमा पर आज विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित होकर महात्मा गांधी और कस्तूरबा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अगस्त क्रांति के सेनानियों को नमन करते हुए अगस्त क्रांति दिवस को सामाजिक न्याय व स्वाभिमान संकल्प के रुप में मनाया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने संबोधित करते हुए कहा देश और समाज के विकास में सृजन तथा श्रम के सिद्धांत को प्रतिपादित करने वाले विश्वकर्मा शिल्पकार समाज के लोग आजादी के इतने सालों बाद आज भी असमानता उपेक्षा और शोषण के शिकार हैं। इस समाज का सभी दलों ने सिर्फ वोट के लिए इस्तेमाल किया और धोखा दिया।
उन्होंने कहा राजनैतिक न्याय व सामाजिक तथा आर्थिक विकास और भागीदारी के सवाल पर महासभा देशभर में समाज को संगठित कर संघर्ष करेगा। उन्होंने कहा विश्वकर्मा समाज के सामाजिक अस्तित्व, आस्था और स्वाभिमान के प्रतीक विश्वकर्मा पूजा पर्व के सार्वजनिक अवकाश को सरकार ने रद्द करके भगवान विश्वकर्मा का अपमान तथा समाज के साथ धोखा किया है।
उन्होंने कहा विश्वकर्मा पूजा पर्व 17 सितंबर के सार्वजनिक अवकाश एवं उत्तर प्रदेश में शिल्पकार विकास बोर्ड की स्थापना की मांग को लेकर महासभा आंदोलन के लिए तैयार है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समता समाजवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.अरविंद गांधी, महासभा के प्रदेश अध्यक्ष चंदन विश्वकर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष नंदलाल विश्वकर्मा, वाराणसी जिला अध्यक्ष सुरेश विश्वकर्मा, विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश विश्वकर्मा,नगर अध्यक्ष भैरव विश्वकर्मा, डॉ. सुनील कुमार विश्वकर्मा, प्रहलाद जी विश्वकर्मा, कैलाश विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा, जीउत लाल विश्वकर्मा, राजू विश्वकर्मा, काजू विश्वकर्मा, कार्तिक विश्वकर्मा, कार्तिक विश्वकर्मा, कमला विश्वकर्मा, पदम विश्वकर्मा, लल्लू विश्वकर्मा, पप्पू विश्वकर्मा, अंकित विश्वकर्मा,राजकुमार मीडिया प्रभारी मोहित विश्वकर्मा सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।