(विशेष रिपोर्ट: उपेंद्र यादव,वि न्यूज/वी एन एफ ए/बीबीसी - इंडिया)

लखनऊ ।ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा की संगठन विस्तार एवं मिशन एकजुटता अभियान के तहत आयोजित बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने वाराणसी कतुआपुरा- विश्वेश्वरगंज के मूल निवासी श्री रमेश कुमार विश्वकर्मा को महासभा का उत्तर प्रदेश के मीडिया सेल का प्रदेश प्रभारी मनोनीत किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि श्री रमेश कुमार विश्वकर्मा विगत वर्ष 1986 से दैनिक जागरण (वाराणसी, मेरठ), में वरिष्ठ उप संपादक पद पर कार्यरत रहते हुए सेवानिवृत्त हुएं हैं एवं वर्तमान समय में वह मेरठ में ही निवासरत हैं। इसके अलावा उन्होंने आज (वाराणसी) और अमर उजाला (मेरठ) में सेवारत रहे। प्रिंट मीडिया में चार दशक का लम्बा अनुभव रहा है। मौजूदा समय में सेवानिवृत्ति के उपरांत पुस्तक शुद्धिकरण (प्रकाशन) व्यवसाय में संलग्न रहते हुए समाज सेवा से जुड़े हैं। श्री रमेश कुमार विश्वकर्मा प्रखर समाजसेवी कर्मठ और प्रभावशाली व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा कि रमेश कुमार विश्वकर्मा के मनोनयन  से महासभा द्वारा चलाए जा रहे संगठन विस्तार एवं मिशन एक जड़ता अभियान से विश्वकर्मा वंशज भाइयों मनु, मय, त्वष्टा, शिल्पी एवं दैवज्ञ को आपस में जोड़ने और सामाजिक न्याय तथा सर्वांगीण विकास के उद्देश्य को बल मिलेगा । उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि समाज को मजबूत और प्रभावशाली दिशा देने में रमेश कुमार विश्वकर्मा अपनी समस्त क्षमता का प्रयोग करेंगे।