गाजीपुर, 18 फरवरी: डिप्टी कलेक्टर/जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्योति चौरसिया ने जानकारी दी है कि जनपद गाजीपुर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित 16 बाल विकास परियोजनाओं के अंतर्गत ऑंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के रिक्त पदों पर चयन के लिए सीधी भर्ती प्रक्रिया के तहत बाल विकास चयन समिति द्वारा लिए गए निर्णयानुसार, अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन पत्र में भरे गए सभी विवरणों का मिलान एवं सत्यापन मूल अभिलेखों से किया जाएगा।

अभ्यर्थियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने आवेदन पत्र में दिए गए सभी विवरणों से संबंधित समस्त मूल शैक्षिक अभिलेख/प्रमाण पत्र, अंक पत्र, आधार कार्ड, और यदि आरक्षण का दावा किया है, तो आरक्षण से संबंधित प्रमाण पत्र जैसे निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित प्रमाण पत्र, विधवा प्रमाण पत्र, तलाकशुदा/परित्यक्त प्रमाण पत्र, और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) प्रमाण पत्र लेकर 20 फरवरी 2025 को श्री बालेश्वर पाण्डेय, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, प्रसादपुर, छावनी लाईन, गाजीपुर में निम्नलिखित समय सारणी के अनुसार उपस्थित हों:

  • प्रातः 10:00 बजे – परियोजना भदौरा, करण्डा, भॉवरकोल, जमानियां, कासिमाबाद, बिरनों एवं सादात
  • अपराह्न 12:00 बजे – परियोजना देवकली, मरदह, बाराचवर, रेवतीपुर, शहर एवं मनिहारी
  • अपराह्न 02:00 बजे – परियोजना सदर, जखनियां एवं सैदपुर

सभी अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे अपने निर्धारित तिथि, समय और स्थान पर उपस्थित हों। जिन अभ्यर्थियों के अभिलेखों का मिलान/सत्यापन किया जाएगा, उनकी सूची जनपद की एन.आई.सी. वेबसाइट https://ghazipur.nic.in/ पर उपलब्ध है तथा इसे जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय और समस्त बाल विकास परियोजना कार्यालयों के सूचना पट्ट पर भी चस्पा किया गया है।

अधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि अभ्यर्थी उपरोक्त प्रमाण पत्रों के बिना सत्यापन प्रक्रिया में भाग नहीं लेते हैं, तो उनके आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा और इसके लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे। इसके साथ ही, इस प्रक्रिया के लिए किसी प्रकार का भत्ता प्रदान नहीं किया जाएगा।