पीएम आवास को लेकर सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत हेतिमपुर में हुई बैठक
गाजीपुर। प्रधानमंत्री आवास के सम्बन्ध में दिनांक 04.09.2024 को ग्राम पंचायत हेतिमपुर में विकास खंड सदर में पंचायत भवन पर उनमुखीकरण गोष्ठी का आयोजन किया गया! जिसमे सचिव लाल बहादुर शास्त्री द्वारा ग्रामीणों के पात्रता एवं अपात्रता के संबंध में वृहत जानकारी दी गयी साथ ही ये भी अवगत कराया गया की किसी भी परिस्थिति में किसी को कोई धनराशि न दें। सचिव द्वारा बताया गया की जिनके पास पक्का मकान होगा, तीन पहिया/चार पहिया वाहन या क़ृषि वाहन होगा, सरकारी कर्मी होंगे, आयकर देने वाले हों, व्यवसाय करने वाले हों, 2.5 एकड़ सिंचित भूमि/ 5 एकड़ असिंचित भूमि हो य परिवार में 15000 महीना कमाने वाले हों तो आवास के लिए अपात्र होंगे।कार्यक्रम में प्रधान दीनानाथ पासी , पंचायत सहायक सुरेंद्र यादव, रोजगार सेवक सहित ग्राम पंचायत सदस्य, बीडीसी सदस्य सहित सैकड़ो ग्राम वासी उपस्थित रहे।