रामलीला मैदान में हो रही सुंदरीकरण को कोतवाली पुलिस ने रूकवाया
गाजीपुर के जमानियां के स्थानीय तहसील मुख्यालय के सामने स्थिति रामलीला मैदान का हो रहे सौन्दर्यीकरण को कोतवाली पुलिस ने रुकवा दिया। सूचना मिलते ही नपा अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता सभासद व नगरवासियों संग मौके पर पहुॅचे और काम रुकवाने के विरोध में रामलीला मंच पर बैठ गये। अधिकारियों के साथ वार्ता के बाद शर्त पर काम पुनः शुरू हो पाया। ज्ञात हो कि नपा द्वारा रामलीला मैदान का सौन्दर्यीकरण के लिए 80 लाख का टेण्डर किया गया। जिसमें सड़क किनारे ढक्कनदार नाला, 200 मीटर इण्टरलॉकिंग, पटरी सहित लाइट का निर्माण कार्य कराया जाना है। जिसके तहत मंगलवार की सुबह रामलीला मैदान में दो जेसीबी द्वारा मिट्टी की खोदाई तथा गिट्टी गिरना शुरू हुआ तो कोतवाली पुलिस हरकत में आ गई और काम को रुकवाकर एक जेसीबी को जब्त कर कोतवाली ले आई वही दूसरी जीसीबी का ड्राइवर फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे सभासद व नगरवासियों संग नपा अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने पुलिस द्वारा काम रुकवाने के विरोध में अपने पुराने अंदाज में रामलीला मंच पर बैठ गये। तत्पश्चयात अधिकारियों संग हुई वार्ता के बाद रामलीला मंच के थोड़े आगे तक ही निर्माण कार्य कराने व बुधवार को रामलीला मैदान की जमीन का सीमांकन कराने पर सहमति बन पाई। इसके बाद कोतवाली में खड़ी जेसीबी को पुलिस ने छोड़ दिया तथा कार्य शुरू हो गया। एसडीएम अभिषेक कुमार ने शशिकांत निवासी कस्बा बाजार द्वारा अराजी संख्या 299/1, 299/2 पर अनाधिकार रुप से नपा द्वारा टेण्डर कराकर निर्माण कार्य कराये जाने सम्बंधी प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए तहसीलदार की अध्यक्षता में 6 सदस्यी टीम का गठन कर बुधवार को उभयपक्षों की उपस्थिति में सीमांकन कर संयुक्त जॉच आख्या नजरी नक्शा सहित उपलब्ध कराने का आदेश दिया। नपा अध्यक्ष ने बताया कि रामलीला मैदान का सुन्दरीकरण कराने के लिए टेण्डर किया गया था। जिसके तहत निर्माण कार्य कराया जा रहा था लेकिन कोतवाली पुलिस रामलीला मैदान की जमीन को अपनी जमीन बता कर निर्माण कार्य रुकवाना चाह रही है लेकिन वार्ता के बाद निर्माण शुरू हुआ तथा सीमांकन के बाद पूरे मैदान का सौन्दर्यीकरण कराया जायेगा। सैकड़ो वर्षो से इस जमीन पर भगवान राम की लीला होती आई लेकिन इस जमीन को कोतवाली पुलिस कब्जा करने का प्रयास कर रही है। नगरवासी व क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से यह घृणित कार्य नहीं होने दिया जायेगा। रामलीला मैदान में निर्माण कार्य होने से नगरवासी सहित क्षेत्रीय लोग खुश है। उक्त मौके पर भाजपा नेता संतोष पाण्डेय, मनोज राय, भाजपा मण्डल अध्यक्ष तारकेश्वर वर्मा, अनिल गुप्ता, संजय जायसवाल, सभासद विकास जायसवाल, मोहन गुप्ता, एनाम खां आदि लोग मौजूद रहे।