खंड विकास अधिकारी जखनिया का स्थानांतरण बना पहेली
जखनिया। जखनिया खंड विकास अधिकारी त्रिवेणी राम का अचानक स्थानांतरण होने से लोगों के लिए पहेली बन चुका है ग्राम प्रधान सहित विकासखंड के लोग यह नहीं समझ पा रहे हैं की खंड विकास अधिकारी का स्थानांतरण क्यों किया गया है अचानक जिलाधिकारी द्वारा संजय कुमार गुप्ता संयुक्त खंड विकास अधिकारी को जखनिया का चार्ज दिया गया है वह इसके पहले देवकली में कार्यरत थे वहीं मनरेगा संबंधी सभी कार्यों का संपादन देवानंदन दुबे उपायुक्त श्रम रोजगार द्वारा कार्यक्रम अधिकारी के रूप में कार्य किया जाएगा।
अचानक हुए इस स्थानांतरण से सभी लोग सकते में हैं क्योंकि जखनिया में सब कुछ सामान्य ढंग से चल रहा था लेकिन कुछ लोगों का कहना था कि अभी कुछ दिन पहले जिलाधिकारी द्वारा खंड विकास अधिकारी जखनिया को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई थी वहीं ब्लॉक में नए आए कार्यक्रम अधिकारी को लेकर चर्चाओं का बाजार जोरों पर था जिसकी वजह से इनका स्थानांतरण किया गया है अब लोग नवनियुक्त संयुक्त खंड विकास अधिकारी एवं डीसी मनरेगा के कार्यों के बारे में देखेंगे कि यह लोग कैसे कार्य करते हैं जबकि कुछ लोगों का कहना था कि इस विकासखंड में कुछ बाहुबली प्रधान ऐसे हैं जो 60/ 40 का रेशियो नहीं देखते हुए भी विकास कार्य मनमर्जी से करते हैं जो गलत है वही कुछ लोग अलीपुर मदरा में पंचायत भवन का उद्घाटन एल जी मनोज सिन्हा द्वारा कराई जाने पर सत्ता पक्ष के कुछ लोग नाराज थे इस बातों की भी चर्चा जोरों पर है।