जखनिया। कस्बा के यूनियन बैंक शाखा में आरडीओ संजय सिंह द्वारा वसूली अभियान के दौरान कस्बा की एक दुकानदार से कर्ज का पैसा जमा करने के लिए खाते से वसूली को लेकर लेन देन.से रोक लगाने पर उत्तेजित दुकानदार ने शाखा में पहुंचकर आर डी ओ से खाता बंद किए जाने को लेकर वाद विवाद करने लगा ।जिस पर उत्तेजित आर डी ओ संजय सिंह ने केबिन में धक्का मुक्की कर दुकानदार की कॉलर पकड़ कर गाली गलौज होना शुरू हो गया ।जिससे केबिन की सीलिंग टूट गई ।सूचना भुडकुडा  पुलिस को देने पर पहुंची पुलिस ने दुकानदार को पूछताछ के लिए थाने ले आई ।बैंक कर्मियों द्वारा इसकी सूचना क्षेत्रीय कार्यालय  गाजीपुर देने पर देर शाम मुख्य प्रबंधक अशोक कुमार, व हीरालाल तथा प्रिय प्रवास पहुंचकर घटना की जानकारी ली । आर डी ओ संजय सिंह ने बताया कि दुकानदार बैंक का खातेदार है गलती तो किया परंतु कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।