गाजीपुर। बिरनो बुधवार की रात्रि में वाराणसी गोरखपुर फोर लेन पर नसरतपुर के पास दो ट्रैकों में हुई आमने-सामने टक्कर में चालक और परिचालक घायल स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां पर उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी गोरखपुर फोर लेन पर स्थित बिरनो क्षेत्र के नसरतपुर में गोरखपुर की तरफ से विपरीत दिशा से आ रही ट्रक और वाराणसी के तरफ से आ रही ट्रक में जोरदार टक्कर हो गया। जिसमें वाराणसी की तरफ से आ रहे ट्रक के चालक गौतम यादव 25 पुत्र पारस यादव नौगढ़ जिला चंदौली और दीपक कुमार पुत्र संतोष गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि उसकी आवाज को सुनकर सो रहे स्थानीय

मौके पर पहुंचे और घायल चालक और परिचालक को किसी तरह से बाहर निकाल कर जिला अस्पताल भेजवाया। स्थानीय लोगो ने बताया कि डाला से गिट्टी लादकर ट्रक देवरिया जा रहा था। तभी अचानक सामने से ट्रक आ गया, जिससे यह हादसा हुआ। टक्कर के बाद गिट्टी लदा ट्रक पलट गया।