ब्लॉक बाराचवर के न्याय पंचायत ताजपुर में कंपोजिट विद्यालय ताजपुर  पर शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्री चंद्रिका प्रसाद एवं मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक  के खंड शिक्षा अधिकारी श्री सुनील कुमार उपस्थित रहे जिसमें लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया  शिक्षा चौपाल में उपस्थित ब्लॉक अध्यक्ष वीरेश यादव ने अभिभावकों से संवाद करते हुए बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने हेतु प्रेरित किया एवं निपुण भारत मिशन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला कंपोजिट विद्यालय ताजपुर के सहायक अध्यापक आबिद हुसैन ने बताया कि शासन की ओर से बच्चों को यूनिफॉर्म जूते, मोज़े , एवं स्वेटर के लिए भेजे जाने वाली ₹1200 की धनराशि का उपयोग बच्चों पर ही किया जाए विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री असगर अली ने ग्रामीणों को विभागीय योजनाएं पर विस्तृत प्रकाश डाला एवं बच्चों का नामांकन सरकारी विद्यालय में करने की अपील की अंत में खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार ने निपुण लक्ष्य अप रेड अलंग दीक्षा एप आदि की जानकारी दी डीबीटी प्रिंट रिच सामग्री गणित विज्ञान किट आदि के बारे में बताया एवं अभिभावकों से बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने की अपील की उपस्थित बीईओ को विद्यालय के सहायक अध्यापक आबिद हुसैन एवं प्रधानाध्यापक असगर अली ने संयुक्त रूप से संविधान की उद्देशिका देकर के सम्मानित किया पूरे न्याय पंचायत ताजपुर के कक्षा 1 से 3 तक निपुण लक्ष्य प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम का संचालन सेराज अहमद व दुर्गेश वर्मा ने संयुक्त रूप से की इस मौके पर अजय यादव , एससी एसटी जिला अध्यक्ष रामदत्त राम, श्याम बिहारी, शाहिना परवीन, विजय शंकर यादव असगर अली ,अशोक गुप्ता , प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय नवापुरा तौफिया हसन ,दिनेश यादव ,संजय यादव, इंदल राय आदि उपस्थित रहे अंत में प्रधानाध्यापक श्री असगर अली ने आए हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।