जखनियां अलीपुर मदरां में 28 तारीख को आएंगे उप राज्यपाल


कहां जाय तो गाजीपुर के विकास पुरुष का होगा आगमन


 नवनिर्मित पंचायत भवन एवं अतिथि गृह सहित माता तेतरा देवी मूर्ति का अनावरण माननीय के हाथों सुनिश्चित किया गया है।


गाजीपुर जखनिया। जखनियां तहसील अंतर्गत ग्राम सभा अलीपुर मंदरा में नवनिर्मित पंचायत भवन एवं अतिथि गृह एवं माता तेतरा देवी की मूर्ति के अनावरण के लिए 28 तारीख को उपराज्यपाल जम्मू एवं कश्मीर मनोज सिन्हा सहित तमाम दिग्गजों का आना हुआ सुनिश्चित।

वही ग्राम सभा अलीपुर मंदरा के प्रधान प्रतिनिधि सर्वानंद सिंह झुन्ना से बात करने पर उन्होंने बताया अतिथि गृह नवनिर्मित पंचायत भवन सहित माता तेतरा देवी के मूर्ति अनावरण पर उपराज्यपाल सहित प्रदेश के दिग्गज भारतीय जनता पार्टी के नेता अनिल राजभर जी कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार,रविंद्र जायसवाल जी कैबिनेट मंत्री एवं प्रभारी मंत्री गाज़ीपुर,गिरीश चंद्र यादव जी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, 

केदार नाथ सिंह पूर्व विधान परिषद सदस्य,

भानु प्रताप सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, सुनील सिंह अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी गाज़ीपुर सहित तमाम दिग्गजों का आना सुनिश्चित हो गया है। 

प्रधान प्रतिनिधि ने यह भी बताया कि यह पंचायत भवन हमें लगता है अपने आप में इतिहास रचने वाला है।

लेकिन जनता के द्वारा यह कहा जा रहा है की पंचायत भवन नहीं ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि  सर्वानंद सिंह उर्फ झुन्ना सिंह कहीं न कही इतिहास के पन्ने पर स्वर्ण अक्षरों में नाम लिखा जाएगा। 

 ग्रामीणों का कहना है कि जो भी कार्य मदरा ग्राम सभा में कराया जा रहा है वह ऐतिहासिक कार्य कराया जा रहा है।

आज तक ग्राम प्रधानों से यह उम्मीद नहीं थी की कभी मदरा ग्राम सभा इतना सुंदर हो जाएगा।लेकिन झुन्ना सिंह ने कर दिखाया। 

इसलिए इतिहास के पन्नों पर अगर नाम देना है तो प्रधान प्रतिनिधि  झुन्ना सिंह का देना चाहिए ।


कार्यक्रम को लेकर उनसे पूछने पर उन्होंने बताया कि ग्राम सचिवालय पर उपराज्यपाल का आने का समय 9:31 से 10:50 तक होगा।

इसके बाद 11:00 बजे से 1:50 तक माता तेतरा देवी विद्यालय पर मूर्ति का अनावरण माता तेतरा देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज अलीपुर मदरा के प्रांगण में संपन्न होगा। 

इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए इस मौके पर अखिलानंद सिंह अटल कुमार सिंह अजीत सिंह काली पंकज सिंह सहित ग्राम सभा के सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।