गाजीपुर।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर द्वारा पचोखर ग्राम सभा के कंपोजिट विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक   संजय कुमार तिवारी को शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने कहा कि शिक्षक ही समाज का सजग प्रहरी है। एक शिक्षा ही है जो समाज की दशा व दिशा बदल सकती है। आज के परिवेश में जब हर तरफ मानवीय मूल्यों का पतन हो रहा है ऐसे में एक अध्यापक का उत्तरदायित्व छात्र व समाज दोनों के प्रति पहले से ज्यादा बढ़ गया है। इस मौके पर मुख्य रूप से अनंत सिंह, दुर्गेश प्रताप सिंह, सुमन सिंह, शालिनी सिंह, ओमप्रकाश सिंह आदि अध्यापक मौजूद थे।