गाजीपुर । खेलो इंडिया के तहत ग्राम सभा पचोखर भरवालिया में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप मे माननीय विधायक श्री ओम प्रकाश सिंह ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद भी जरूरी है। आज खेलों में भी नवजवान अपने कैरियर को सवार सकते है। खेलों के माध्यम से सिर्फ अच्छी सेहत ही नही बल्कि रोजगार भी प्राप्त किया जा सकता है । विधायक जी की तरफ से विजेता टीम तारीघाट को पुरस्कृत किया गया। साथ ही बच्चों को खेल मैदान के लिए 25 लाख रुपए विधायक निधि से देने की घोषणा किया गया। ग्राम सभा पचोखर कुसुमपुर भरवालिया की जनता द्वारा आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्राम प्रधान श्री जीऊत राम ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री वीरेन्द्र सिंह यादव. धर्मेन्द्र.विनोद, अरविंद आदि लोग उपस्थित रहे।