एआरटीओ ने चलाया विशेष चेकिंग अभियान, नियमों का उल्लंघन करते मिले वाहन, हुई कार्यवाही
गाजीपुर। जनपद में स्कूली वाहनों के खिलाफ एआरटीओ की ओर से भावरकोल, कासिमाबाद एरिया में विशेष अभियान चलाया गया। जनपद में हर दिन सड़क हादसे होते रहते हैं। जिनमें लोगों की मौत हो जाती है, और लोग घायल भी हो जाते हैं। गाजीपुर की एआरटीओ सौम्या पांडे की ओर से ऐसे हादसों को रोकने के लिए वाहनों की जांच अभियान के तहत स्कूली वाहन विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। उन्होंने जानकारी दी, कि नौनिहालो की सुरक्ष को ध्यान में रखते हुए। सड़को पर परिवहन नियमावली के खिलाफ चलते वाहनों पर लगाम लगाने के लिए 4 से 6 सितम्बर तक अभियान चला। पकड़ी गई, बसें रिफ्लेक्टर, संकेतक और टेल लाइट के मानदंडों का उल्लंघन करती पाई गईं। कुछ वाहन तो परमिट शर्तों का पालन नहीं कर रहे थे। कई बसों में आपातकालीन निकास गैर-कार्यात्मक पाए गए, जबकि इनमे से कुछ बसें निर्धारित सीट से ज्यादा नौनिहालों को ले जा रही थीं, ज्यादातर बसें बिना स्पीड गवर्नर के चल रही थीं। कई वाहनों के पास वैध फिटनेस प्रमाणपत्र नहीं थे। इस अभियान के दौरान बड़ी संख्या में स्कूली बसों और मैजिको की जांच की गई। ज्यादातर वाहन नियमों और विनियमों का उल्लंघन करते पाये गए। उन पर कार्यवाही की गई।