वॉलीबॉल प्रतियोगिता में चंदौली ने वाराणसी को हराया


वॉलीबॉल प्रतियोगिता में दिखी  रोमांचकारी मैच उमड़ी रही दर्शको की भीड़



जखनिया:गाजीपुर।जखनिया के वृंदावन स्थित महामंडलेश्वर श्री बाल कृष्णा यति इंटर कॉलेज के परिसर में 67 व मंडली माध्यमिक विद्यालयीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन फीता काटकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य शिवपूजन सिंह ने किया इस मौके पर वाराणसी चंदौली जौनपुर गाजीपुर से 16 टीमों ने इस मैच में भाग लिया जिसमें काफी रोमांचकारी मैच खेलते हुए 19 वर्ष बालक सीनियर गाजीपुर प्रथम जौनपुर द्वितीय , 14 वर्ष बालक सब जूनियर मैं चंदौली प्रथम वाराणसी द्वितीय, 19 सीनियर बालिका जौनपुर प्रथम गाजीपुर द्वितीय, 14 वर्ष बालिका सब जूनियर में जौनपुर प्रथम चंदौली द्वितीय से मैच फाइनल हुआ। सभी विजेता टीम को उपस्थित क्यों ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया। निर्णायक कर्ता में बाबूलाल सोनकर, समीर लाल राकेश कुमार राय ,सुरेंद्र कुमार रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि के साथ विशिष्ट अतिथि में डॉक्टर विजेंद्र नाथ पांडे प्रधानाचार्य भाला इंटर कॉलेज गाज़ीपुर। मारकंडेय यादव ,अजय राय, अनिल विश्वकर्मा, उदयभान सिंह, बृजेश पांडे, छविनाथ मिश्रा, मंडल सचिव गोपाल प्रसाद माध्यमिक शिक्षा खेल वाराणसी,  विशिष्ट अतिथि ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता से खिलाड़ियों में खेल के प्रति लगाव बढ़ता है और बौद्धिक विकास होता है। तथा आज के परिवेश में खेलकूद का काफी महत्व है इस पर सरकार भी ध्यान दे रही है। संचालन सुदामा राम विश्वकर्मा, राजेश पांडे, विजेंद्र नाथ पांडे , अमृतेश जी रहे। आयोजक विद्यालय के सुभाष सिंह ,लाल जी साही ,प्रदीप कुमार सिंह, संजीव सिंह कुशवाहा, मीरा यादव, श्री कृष्ण मुरारी लाल श्रीवास्तव मौजूद रहे।