समस्याओं को लेकर दिव्यांग संगठन के पदाधिकारियों का सीएम से मिलने का अल्टीमेटम , पुलिस ने फेरा पानी
जखनिया गाजीपुर । जनकल्याण विकलांग सेवा समिति के प्रबंधक राम विजय चौहान और सर्व समाज विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश चौहान 3 दिन पूर्व उच्च अधिकारियों को पत्र देकर अवगत कराया था कि 19 जून को मऊ रेलवे स्टेशन से कृषक ट्रेन से गोरखपुर जाकर सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर अपनी समस्याओं को अवगत कराएंगे ।इसको लेकर उन्होंने रेलवे विभाग को भी पत्रक देकर दो बोगी ट्रेन और सुरक्षा व्यवस्था की मांग की थी। दिव्यांगों के अल्टीमेटम को देखते हुए जिला प्रशासन ने 18 जून को रात्रि दस बजे बहरियाबाद निवासी प्रबंधक राम विजय चौहान ,प्रदेश अध्यक्ष अजय विक्रम , राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश राम को चक फातमा उर्फ बैरक गांव में आवास पर पुलिस तैनात कर दी। शाम 5:00 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश राम आधे दर्जन दिव्यांगों के साथ पीएम सीएम का फोटो लेकर आवास से जबरी निकलना चाहा तो तत्काल मौके पर नायब तहसीलदार सत्येंद्र मौर्य और कोतवाल तारावती ने पहुंचकर समझाने का प्रयास किया फिर भी वह नहीं माने तो घर पर रोक दी।और पुलिस कांस्टेबल तैनात कर दिए।