मिशन शक्ति के तहत सीओ व थाना प्रभारी ने महिलाओं को किया जागरूक
जखनिया
महिलाओं की सुरक्षा वह सम्मान के लिए मिशन शक्ति अभियान के तहत सोमवार को भुडकुडा थाना क्षेत्र के पदुमपुर मैगरराय और मर्दानपुर गांव के पंचायत भवन में प्रभारी निरीक्षक तारावती ने मिशन शक्ति के तहत महिलाओं के साथ बैठक कर जागरुक किया
प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि किसी भी व्यक्ति द्वारा छींटाकशी छेड़खानी के साथ ही सोशल मीडिया पर परेशान करना जैसे कार्यों पर तत्काल 112 व 1090 पर फोन करें जिस पर पुलिस द्वारा तत्काल सहायता दी जाएगी पुलिस को सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा क्षेत्राधिकारी भुडकुडा रविंद्र कुमार वर्मा ने साइबर अपराध के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 डायल कर सहायता लेने के लिए कहा महिलाओं को जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि सभी थानों पर महिला हेल्पलाइन बनाया गया है जिस पर 24 घंटे महिला आरक्षी मौजूद रहती हैं जहां महिलाएं जाकर अपनी समस्या निर्भीकता पूर्वक बता सकती हैं आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबर पुलिस विभाग द्वारा जारी किए गए हैं जिन्हें नंबरों पर छात्राएं एवं महिलाएं छेड़छाड़ या किसी भी आपात स्थिति में पुलिस की मदद ले सकती हैं इस दौरान महिला कांस्टेबल सौम्या मिश्रा,माधुरी वर्मा,रेशमा,आसमा,गायत्री यादव सहित ग्राम प्रधान व ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही