मातृभूमि जखनिया संगठन की एक आवश्यक बैठक प्रसिद्ध शिव मंदिर पर हुवा संपन्न।
गाजीपुर/जखनिया :पूर्वांचल मे एक लोकप्रिय सामाजिक संगठन मातृभूमि जखनियां संगठन की विशेषताएं हमने पेपर पत्रिका न्यूज़ पोर्टल से आए दिन सुनने को मिलता रहता है।
लेकिन जब मीडिया के द्वारा सर्वे किया गया तो कहीं न कहीं मातृभूमि संगठन का काम लोगों के बीच दिखा ।मातृभूमि संगठन आए दिन गरीबों को भोजन कराना गरीब लड़कियों के शादी में सहयोग करना लोगों को रक्तदान डोनेट करना और भूले भटके लोगों को उनके घर तक पहुंचाना गरीब मजदूर लाचार के घर बीमारी मे सहयोग से लेकर उनके भोजन तक का इंतजाम करना मातृभूमि संगठन का चर्चा सत्य निकला।
पूर्वांचल में मातृभूमि ही एक ऐसा संगठन है जो समाज सेवा के नाम पर चर्चित है।
बिना स्वार्थ लोगों की मदद करना मातृभूमि के लोग अपना कर्तव्य समझ बैठे हैं।
इतना ही नहीं मातृभूमि संगठन के सदस्यों द्वारा आपस में चंदा लगाकर यह नेक कार्य किया जाता है।
संगठन के संरक्षक नीरज सिंह 'अजेय' ने बताया कि संगठन के नियमानुसार हर तीन साल पर नये पदाधिकारियों का चयन किया जाता है।
इसी को ध्यान में रखते हुए आज यह चुनाव संपन्न हुआ ।
जिसमें सर्वसम्मति से नये पदाधिकारियों का चयन किया गया।
चुनें गये नये पदाधिकारीयो की सूची इस प्रकार है ।
अध्यक्ष आरिफ अंसारी, उपाध्यक्ष मुकेश मौर्या, महामंत्री अजय सिंह रिंकू, मीडिया प्रभारी वेदप्रकाश पाण्डेय, कार्यकारिणी प्रभारी रामजी मिश्रा और अनुशासन प्रभारी के रूप में आनन्द सिंह का चयन किया गया।
इस मौके पर संगठन की ओर से संतोष सिंह, मंटू सिंह, मुन्ना यादव, आशुतोष सिंह,रामअवतार यादव, आदिल अंसारी, विवेक वर्मा, प्रदीप पटेल, आनन्द यादव, कमलेश यादव, गंभीर यादव आशीष यादव आदि सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।